जानें कब आएगा 10वीं 12वीं का रिजल्ट : लाखों छात्र कर रहे है इंतजार

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र अब रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। यूपी बोर्ड कि दोनों परीक्षओं में इस बार 47 लाख से भी ज्यादा छात्र शामिल हुए थे ।

यूपी बोर्ड द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से 12 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थीं।  

इसके बाद 8 मई तक कॉपियों की जांच का काम पूरा कर लिया गया है था । प्रैक्टिकल छूटने वाले छात्रों की परीक्षा 17 से 20 मई के बीच हुई थी। 

यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाओं में चूकने वाले छात्रों को दूसरा मौका मिलने और 17 से 20 मई के बीच दोबारा प्रैक्टिकल परीक्षा कराने के कारण रिजल्ट में देरी होने की संभावना है। 

रिजल्ट तैयार होने के बाद, UPMSP इसे जल्द ही जारी करेगा। उम्मीद है कि यूपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट जून 2022 के पहले सप्ताह के अंत तक जारी किया जा सकता है। 

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा का मुख्य रिजल्ट थ्योरी और प्रैक्टिकल में प्राप्त अंकों को जोड़कर तैयार किया जाएगा।  

यूपी बोर्ड का रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) की Official Website : upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर अपलोड किया जाएगा।  

साथ ही, रिजल्ट के लिए Official Notification जारी होने का इंतजार करना चाहिए, क्योंकि यूपी बोर्ड द्वारा अभी तक कोई Official जानकारी नहीं दी गई है। 

10वीं कक्षा की परीक्षा में 25, 25, 007 छात्रों ने हिस्सा लिया था। वहीं इंटरमीडिएट यानी 12वीं में 22,50,742 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी।  

इस बार यूपी बोर्ड ने वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करने के साथ ही ईमेल पर रिजल्ट उपलब्ध कराने की भी तैयारी कर ली है।