'Top Gun: Maverick' के रूप में Tom Cruise's का क्रेज 36 साल बाद भी जारी है
Photo Credit @Los Angels Times
फिल्म 'Top Gun: Maverick' में एक्शन सुपरस्टार Tom Cruise's ने एक बहादुर पायलट पीट 'मावरिक' मिशेल की भूमिका निभाई है।
Photo Credit @Los Angels Times
उन्होंने फिल्म के पहले भाग में भी वही किरदार निभाया था, लेकिन तब वह 20 साल के थे।
Photo Credit @Los Angels Times
अब 50 साल की उम्र में वह एक बार उसी किरदार में हैं, लेकिन उनका काम बदल गया है।
Photo Credit @Facebook
उनकी एक गलती के चलते 30 साल बाद उन्हें नेवी ट्रेनिंग प्रोग्राम 'टॉप गन' में इंस्ट्रक्टर के तौर पर भेजा जाता है।
Photo Credit @Facebook
यहां उनका काम पायलट को ट्रेनिंग देना है। लेफ्टिनेंट ब्रैडली ब्रैडशॉ भी प्रशिक्षण पायलटों की टीम में हैं।
Photo Credit @Facebook
जिन्हें 'रूस्टर' के नाम से पुकारा जाता है। इस किरदार को अभिनेता माइल्स टेलर ने निभाया है।
Photo Credit @parade
रूस्टर मावेरिक के दिवंगत दोस्त गूज का बेटा है। पिछले हिस्से में हंस नजर आया था, जिसकी दर्दनाक हवाई दुर्घटना में मौत हो जाती है।
Photo Credit @parade
इसके लिए मावरिक खुद को जिम्मेदार मानते हैं। गूज का बेटा भी मावेरिक को अपने पिता की मौत का कारण मानता है।
Photo Credit @parade
इस वजह से दोनों के रिश्ते में खटास बनी रहती है। जेनिफर कोनेली फिल्म में पेनी की भूमिका में हैं, जो एक बार में काम करती है। उसके साथ मेवरिक का रोमांस जारी है।