Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

शो में नए तारक मेहता की एंट्री

Image Credit : The Indian Express

टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपनी स्टार कास्ट को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है.

Image Credit : GossipChimp

शो में अभी तक शैलेश लोढ़ा तारक का रोल प्ले कर रहे थे लेकिन अब शैलेश के जाने के बाद शो में एक नए एक्टर की एंट्री हुई है.

Image Credit : India Today

हाल ही में खबर आई हैं कि शैलेश की जगह एक्टर सचिन श्रॉफ अब तारक मेहता का रोल प्ले करेंगे.

Image Credit : India Today

एक प्रोमो वीडियो में आप देखेंगे कि तारक की पत्नी अंजलि मेहता गणेश आरती गाते हुए एक आवाज सुनती हैं

Image Credit : The Indian Express

आखिर कौन कर रहा है गणपति बप्पा की आरती, जानने के लिए आपको तारक मेहता देखना होगा .

Image Credit : The Indian Express

सचिन टीवी के लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं। वह सिंदूर तेरे नाम का, सात फेरे, बालिका वधू और हालिया शो गम है किसी के प्यार में भी दिखाई दिए हैं।

Image Credit : Republic World

खबरें हैं कि इस शो की वजह से शैलेश किसी और प्रोजेक्ट में काम नहीं कर पा रहे थे. उन्हें कई मौके मिल रहे थे इसलिए शैलेश ने शो छोड़ने का फैसला किया।

Image Credit : The Indian Express