M&M, Tata Steel, Infosys के शेयरों में उछाल, खुलते ही Sensex करीब 500 अंक चढ़ा

इससे पहले गुरुवार को Sensex 310.71 अंक (0.53 %) की गिरावट के साथ 58,774.72 अंक पर बंद हुआ था. 

निफ्टी भी 82.50 अंक (0.47 %) गिरकर 17,522.45 पर आ गया। 

निफ्टी भी 82.50 अंक (0.47 %) गिरकर 17,522.45 पर आ गया। 

मंगलवार और बुधवार को बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

बुधवार को Sensex 54.13 अंक (0.09 %) की बढ़त के साथ 59,085.43 पर बंद हुआ था।

BSE Sensex और NSE निफ्टी दोनों ने खुलते ही छलांग लगा दी। 

शुरुआती कारोबार में ही Sensex करीब 500 अंक चढ़ा है। 

महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और इंफोसिस जैसी कंपनियों के शेयरों से बाजार को मजबूत समर्थन मिल रहा है।