SBI के नाम से ठगी का मैसेज? बस एक गलती और आपका अकाउंट खाली 

इस समय देश के अलग-अलग हिस्सों में कई ग्राहकों को SBI के नाम से मैसेज मिल रहे हैं.

ग्राहकों को भेजे जा रहे मैसेज में बताया जा रहा है कि उनका YONO अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया गया है. 

SBI YONO खाते को फिर से सक्रिय करने के लिए, पैन जानकारी की आवश्यकता होगी। 

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें इस तरह का मैसेज मिला है तो सावधान हो जाइए।

आपकी एक गलती आपका पूरा अकाउंट तबाह कर सकती है।

यदि आपको ऐसा कोई संदेश प्राप्त होता है तो आप mail.phishing@sbi.co.in पर मेल भेजकर या 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। 

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 में, एटीएम या डेबिट कार्ड के जरिए 216 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई। 

ऐसे में किसी भी मैसेज को लिंक करने से पहले यह जरूर जांच लें कि वह वेरिफाइड सोर्स है या नहीं।