सलमान खान बनने जा रहे है “किसी का भाई किसी की जान”

आज के फिल्म इंडस्ट्री का सुल्तान अगर कोई है तो वो है अपने भाई- सलमान खान 

लोनों ने सबसे पहले सलमान खान को ‘मैंने प्यार किया’ में 1989 में देखा था।  

इसी खास मौके पर सलमान खान के चाहने वालों ने #34YearsOfSalmanKhanEraको ट्वीट किया है। 

सलमान खान ने भी अपने सभी फैंस को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म के जरिए धन्यवाद दिया है।

इसी के बाद 34 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे है हमारे सलमान भाई ने एक बार फिर अपनी नई फिल्म के नाम का ऐलान कर दिया है। 

सलमान खान ने एक विडिओ पोस्ट करके इस मूवी के बारे में बताया है जिसमें लिखा है- "34 साल पहले अब था और 34 साल बाद भी अब है... 

...मेरे जीवन की यात्रा अनजान जगह से शुरू हुई और अब जाकर 2 शब्दों की बन गई है… 

आज और यहां मेरे साथ रहने के लिए मैं सच में इसकी सराहना करता हूँ- सलमान खान 

फिर सलमान खान ने अपने गुड लूकिंग पोज़ में फिल्म का नाम बताया - “किसी का भाई किसी की जान”

फिल्म में सलमान खान का लूक्स दिखाया गया है वह बहुत ही जबरदस्त है। 

सलमान खान लम्बें बालों के साथ चश्मा लगाए हुए दिख रहे हैं।