राजू श्रीवास्तव की पत्नी का नाम शिखा श्रीवास्तव है। 

Photo Credit : Social Media

राजू श्रीवास्तव शिखा को पहली बार फतेहपुर में अपने भाई के बारात में देखे थे, तभी एक ही नजर में शिखा से प्यार हो गया था। 

Photo Credit : Social Media

राजू श्रीवास्तव तभी शायद अपने मन में निर्णय ले लिए थे कि वो शादी शिखा से ही करेंगे। 

Photo Credit : Social Media

राजू श्रीवास्तव ने जब पता लगाया कि यह लड़की कौन है तो इन्हें पता चला कि यह उनकी भाभी की कजिन सिस्टर है। 

Photo Credit : Social Media

इसी कारण राजू अपने भाइयों से नजदीकियाँ बढ़ाने लगे और इटावा में आना-जाना शुरू कर दिए, क्योंकि शिखा का घर इटावा में था। 

Photo Credit : Social Media

राजू को इस बात का थोड़ा भी अंदाजा नहीं था कि शिखा भी उन्हें पसंद करती थी क्योंकि जब भी शिखा के शादी का रिश्ता आता तो वह मना कर देती हैँ। 

Photo Credit : Social Media

राजू अपने करियर को बनाने के लिए 1982 में मुंबई गए, लेकिन उनका दिल हमेशा शिखा की यादों में रहता था। 

Photo Credit : Social Media

राजू हमेशा शिखा को चिट्ठियाँ भेजकर बातों से यह पता लगते रहते कि कहीं उनकी शादी तो नहीं हो गई।

Photo Credit : Social Media

मुंबई में जब राजू ने अपना करियर बना लिए फिर वह घर वालों से कहकर शिखा के घर अपना रिश्ता भेजवायें। 

Photo Credit : Social Media

शिखा के भाई राजू से मिलने मुंबई आये। 12 साल के बाद राजू और शिखा की शादी हुई।

Photo Credit : Social Media

अभी राजू श्रीवास्तव अस्पताल में भर्ती हैं क्योंकि 10 अगस्त 2022 को जब वह वर्कआउट कर रहे थे तब उन्हें हार्ट अटैक आया था। 

Photo Credit : Social Media