Ola Electric कम्पनी 15 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है इलेक्ट्रिक स्कूटर 

Photo Credit @Ola Electric  

कम्पनी के सीईओ भाविष अग्रवाल ने बताया कि यह एक “Greenest EV” स्कूटर होगा। 

Photo Credit @Ola Electric  

15 अगस्त को 2 बजे इस स्कूटर S1 और S1 Proको लॉन्च किया जाएगा। 

Photo Credit @Ola Electric  

कम्पनी ने इस S1 Pro स्कूटर की कीमत की शुरुआत 1,20,149 रुपये से बताया है। यह एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत है। 

Photo Credit @Ola Electric  

इस S1 Pro को आप सभी सबसे कम EMI3,999 रुपये per month पर भी ले सकते है। 

Photo Credit @Ola Electric  

इस स्कूटर का फीचर्स काफी अच्छा है, इसमें 116/Hकी हाई स्पीड, 181 km ARAI certified/ 170 ओला ट्रू रेंज है। 

Photo Credit @Ola Electric  

इस स्कूटर के मोटर पावर का पीक 8.5 kWहै। 

Photo Credit @Ola Electric  

कम्पनी द्वारा यह भी बताया गया है कि सिर्फ 18 मिनट में इस स्कूटर की बैटरी 50% के ऊपर चार्ज हो जायेगी।

Photo Credit @Ola Electric  

इस स्कूटर का आपको 10 कलर variant मिलेगा, जो कि बहुत ही खूबसूरत है। 

Photo Credit @Ola Electric  

इस स्कूटर की advance booking शुरू हो गई है, साथ ही test ride भी बुक कर सकते है। 

Photo Credit @Ola Electric  

आपको इसकी बुकिंग olaelectric.com की website पर जाकर कर सकते हैं। 

Photo Credit @Ola Electric