Tokyo Olympics में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है.

Tokyo Olympics में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है. 

Finland के तुर्कू में आयोजित Pavo Nurmi Games  में नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीता, इस दौरान उन्होंने अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा। 

Pavo Nurmi Games  में नीरज चोपड़ा ने 89.30 मीटर की दूरी पर भाला फेंका

मार्च 2021 में राष्ट्रीय रिकॉर्ड नीरज चोपड़ा ने अपने नाम किया था। उस व्यक्त उन्होंने 88.07 मीटर की दूरी पर भाला फेंका था। 

इसके अलावा नीरज चोपड़ा ने Tokyo Olympics - 2020 में 87.58 मीटर की दूरी पर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता था। ।

24 साल के नीरज को 7 अगस्त 2021 Tokyo Olympics में गोल्ड मेडल मिला था। 

नीरज करीब 10 महीने के ब्रेक पर रहे, इस दौरान पहले कुछ महीने उनके कई कार्यक्रमों में शामिल होने में गुजरे।

उसके बाद वह पहली बार किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लिए और उन्होंने सीधे तौर पर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना दिया।

अगस्त में गोल्ड मेडल जीतकर नीरज चोपड़ा नेशनल हीरो बन गए थे, ऐसे में कई जगह लोग उनका सम्मान करने लगे। 

नीरज चोपड़ा विज्ञापन से लेकर टीवी की दुनिया में छाए रहे, वे कई सरकारी कार्यक्रमों का भी हिस्सा बने। 

लेकिन सफलता की सीढ़ियां चढ़ने के बाद भी नीरज ने अपना ध्यान खेल पर ही बनाए रखा.