कमाल आर खान (KRK) को मुंबई एयरपोर्ट से पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2020 में किया था विवादित ट्वीट
Photo Credit : The Indian Express
अभिनेता और फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान को मंगलवार को बोरीवली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक कार्यवाही के लिए भेज दिया है।
Photo Credit : siasat
दो साल पुराने मामले में कमल को मुंबई पुलिस ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था.
Photo Credit : Republic World
इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, 2020 के एक विवादित ट्वीट पर यह कार्रवाई की गई है कमल दो साल बाद मुंबई लौटे हैं।
Photo Credit : The Indian Express
2020 में मलाड थाने में युवा सेना की कोर कमेटी द्वारा कमल पर FIR दर्ज कराई गई थी।
Photo Credit : siasat
कमेटी सदस्य राहुल कनाल ने आरोप लगाया कि कमल ने दिवंगत अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किए थे।
Photo Credit : Republic World
इस मामले में पुलिस ने कमल पर धारा 294 के तहत FIR दर्ज किया था।
Photo Credit : The Indian Express
केआरके ने 2020 में इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन के बाद ट्वीट किया था।
Photo Credit : siasat
उन्होंने लिखा, 'मैंने कुछ दिन पहले ही कहा था कि जब तक कुछ मशहूर लोगों को साथ नहीं लिया जाएगा, तब तक कोरोना नहीं जाएगा.
Photo Credit : The Indian Express
तब मैंने नाम नहीं लिखा क्योंकि लोग मुझे गालियां देंगे, लेकिन मुझे पहले से पता था कि ऋषि और इरफान जाएंगे। मुझे यह भी पता है कि आगे किसका नंबर आने वाला है।