जगदीप धनखड़ बने भारत के 14वें उपराष्ट्रपति, आज हुई शपथ ग्रहण 

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने आज भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई

आपको बता दें कि धनखड़ 6 अगस्त को उपाध्यक्ष चुने गए थे।

धनखड़ विपक्ष की मार्गरेट अल्वा को हराकर विजेता बनकर उभरे

देश के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने परिवार के साथ उपराष्ट्रपति आवास पहुंचे थे। 

जगदीप धनखड़ का जन्म 18 मई 1951 को राजस्थान के झुंझुनू जिले के किठाना में हुआ था।

उनके माता- पिता का नाम गोकल चंद और केसरी देवी है।

12वीं के बाद उन्होंने फिजिक्स में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई पूरी की।

12वीं के बाद जगदीप धनखड़ का चयन IIT और फिर NDA के लिए हुआ।

आपको बता दें कि जगदीप धनखड़ को 528 वोट और उनकी प्रतिद्वंद्वी विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले थे.