चेक करें PM Kisan की किस्त पाने वाले लाभार्थियों की संख्या घटी, काही इस बार लिस्ट से आपका तो नहीं कट गया
PM Kisan सम्मान निधि के लाभार्थियों को 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है।
योजना में अनियमितताओं को रोकने के लिए सरकार ने e-KYC की तारीख 31 अगस्त तक बढ़ा दी है.
मोदी सरकार की सख्ती के चलते पिछली दो किस्तें पाने वाले किसानों की संख्या में कमी आई है.
कुल 11 करोड़ 19 लाख 25 हजार 347 किसानों के खातों में अगस्त-नवंबर 2021-22 की 2000-2000 रुपये की किस्त पहुंच गई है.
तब से इसमें लगातार गिरावट आ रही है। 12वीं किस्त आने की बात यह है कि 15 सितंबर से पहले किसानों के खातों में इसके आने की पूरी संभावना है.
दिसंबर-मार्च 2021-22 में ग्राम-ग्राम लाभार्थी सत्यापन और e-KYC से किस्त प्राप्त करने वाले किसानों की संख्या घटकर 11 करोड़ 14 लाख 92 हजार 273 हो गई है।
वहीं, 11वीं किश्त यानी अप्रैल-जुलाई में 2022-23 में यह 10 करोड़ 92 लाख 23 हजार 183 पर आ गया।
जबकि PM Kisan योजना में पंजीकृत किसानों की संख्या 12 करोड़ से अधिक है।
पीएम किसान 11वीं किस्त की स्थिति Pmkisan.gov.in पर चेक कर सकतें हैं