क्या सरकार द्वारा UPI ट्रांजेक्शन पर लगेगा चार्ज? वित्त मंत्री सीतारमण ने दिया जवाब
Image Credit : Mint
भारतीय रिजर्व बैंक ने कुछ दिन पहले जनता से फीडबैक माँगा था कि UPI payments पर चार्ज लगाना सही है या नहीं।
Image Credit : BRG India
लोगों के बीच में यह कन्फ़्युशन तब हुआ जब रिजर्व बैंक द्वारा इसके लिए एक कंसल्टेशन भी जारी किया गया था।
जनता यह समझ गई थी कि अब सरकार द्वारा UPI payments पर चार्ज लगाएगी।
परंतु अब इस भ्रम में जनता नहीं है कि उन्हें अब UPI transaction पर चार्ज देना होगा या नहीं।
हमारे वित्त मंत्री सीतारमण ने एक tweet से यह साफ कर दिया गया कि UPI payment पर चार्ज लगेगा या नहीं।
आज हम आपको बता दे कि अब UPI transaction पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
Tweet के माध्यम से सीतारमण ने यह बताया कि UPIद्वारा किया गया transaction एक बहुत ही सुविधाजनक payments है।
इससे लोगों को सुविधा तो मिलती ही है और साथ में अर्थव्ययवस्था की उत्पादकता भी बढ़ी है।
वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि सेवाप्रदताओं से लागत वसूलना होगा तो दूसरे माध्यम से पूरा किया जाएगा।