BAJAJ ने लॉन्च की नई बाइक; देखने वाले के होश उड़ जाएंगे
Image Credit : Bajaj Auto
BAJAJ ऑटो ने CT 125X को 71,345 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया है।
Image Credit : Bajaj Auto
BAJAJ CT 125X को भारत की सबसे सस्ती बाइक बना दिया है।
Image Credit : Bajaj Auto
नई BAJAJ CT 110X, Bajaj CT 125X की तुलना में लगभग 5,000 महंगी है।
Image Credit : Bajaj Auto
बाइक को तीन रंगों में पेश किया गया है - Ebony Black with Red decals, Ebony Black with Blue decals and Ebony Black with Green decals
Image Credit : Bajaj Auto
बाजार में इसका मुकाबला होंडा शाइन जिनकी कीमत 77,378 रुपये से 81,378 रुपये और हीरो सुपर स्प्लेंडर जिनकी कीमत 77,500 रुपये से 81,400 रुपये से होगा,
Image Credit : Bajaj Auto
इस बाइक में 124.4 सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 10.9 पीएस की पावर और 11 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
Image Credit : Bajaj Auto
इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बजाज CT 125X के सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट में
टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं।
Image Credit : Bajaj Auto
इसमें
CBS
(कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) स्टैंडर्ड दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए लोअर वेरिएंट में 130 MM फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
Image Credit : Bajaj Auto
टॉप वेरिएंट में 240 MM का डिस्क अप फ्रंट यूनिट मिलता है। बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
Image Credit : Bajaj Auto
इसमें आग 80/100-17 और रियर 100/90-17 ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।
Image Credit : Bajaj Auto
Learn more