₹10 के इस शेयर में 9 महीने में 1 लाख का निवेश बना ₹14.26 लाख
आज हम आपको एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जिसने कुछ ही दिनों में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।
हम बात कर रहे हैं रीजेंसी सेरामिक्स लिमिटेड के शेयरों की।
रीजेंसी सेरामिक्स के शेयरों ने पिछले एक महीने में अपने शेयरधारकों को करीब 160% का रिटर्न दिया है।
वहीं, इस साल इस शेयर ने 1300% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
रीजेंसी सेरामिक के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो यह शेयर पिछले कुछ दिनों से तेजी से चल रहा है।
रीजेंसी सेरामिक्स का शेयर एक महीने के 10.50 रुपये से बढ़कर मौजूदा समय में 27.10 रुपये हो गया है।
इस दौरान इसने करीब 160% का दमदार रिटर्न दिया है।
वहीं, इस साल 2022 में YTD के मुताबिक इस शेयर ने 1,326.32% का सुस्त रिटर्न दिया है।
इस दौरान यह शेयर 1.90 रुपये से बढ़कर 27.10 रुपये हो गया है।