U.P. B.ED. JEE 2022 RESULT OUT : आज जारी हो गया है, कैसे करेंगे रिजल्ट को चेक

U.P. B.ED. JEE 2022 RESULT OUT : आज जारी हो गया है, कैसे करेंगे रिजल्ट को चेक

U.P. B.ED. JEE 2022 RESULT Out

U.P. B.ED. JEE 2022 RESULT : आज जारी हो गया है U.P. B.Ed. Entrance Exam 2022 का result : कैसे करेंगे आप अपने रिजल्ट को चेक

U.P. B.ED. JEE 2022 RESULT Out
U.P. B.ED. JEE 2022 RESULT OUT

आप सभी U.P. B.Ed. Entrance Exam में बैठे परीक्षार्थी का इंतजार खत्म हो गया है। UP B.Ed. प्रवेश परीक्षा 2022 के ऑफिसियल नोटिफिकेशन के माध्यम से आज 5 अगस्त को परिणाम जारी हो गया है। website में B.Ed. Result का Option दे दिया गया है।

आप सभी बी एड प्रवेश परीक्षा के विद्यार्थी नीचे दिए गए link पर direct click करके अपने-अपने परिणाम को देख सकते हैं।

U.P. B.ED. JEE 2022 का रिजल्ट देखने के लिए इन दोनों में से किसी एक website पर क्लिक करें, www.upbed2022.in  ORwww.mjpru.in

इस website के माध्यम से हम आपको UP B.Ed.  प्रवेश परीक्षा के बारे में निम्न जानकारी देने जा रहे है-

  1. रिजल्ट कैसे चेक करें
  2. कितने परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे
  3. नेगेटिव मार्किंग से हो सकता है नुकसान
  4. कब तक होगी काउंसिलिंग

U.P. B.ED. 2022 RESULT कैसे चेक करें

  • सर्वप्रथम आपको इन दोनों में से किसी एक website पर जाकर क्लिक करना होगा- www.upbed2022.in or www.mjpru.in
  • उसके बाद screen पर blink कर रहे- U.P. B.Ed. Joint Entrance Examination 2022 पर क्लिक करें।
  • उसके बाद important links के B.Ed. Result Option पर जाकर क्लिक करें।
  • उसके बाद खुले हुए page पर अपना रोल नंबर डाले और screen पर रिजल्ट देखें।

U.P. B.ED. 2022 में कितने परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे

महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा 6 जुलाई को UP B.Ed. की प्रवेश परीक्षा ली गई थी। इस परीक्षा में कुल आवेदन किए हुए परीक्षार्थियों की संख्या 6,72,456 थी, जिसमें से 92.26 प्रतिशत परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। सभी परीक्षार्थी को परीक्षा देने के लिये कुल 75 जिलों में 1541 केंद्र बनाए गए थे।

नेगेटिव मार्किंग से हो सकता है नुकसान

इस बार के UP B.Ed.  की प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग रखी गए है। यह परीक्षा महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा 6 जुलाई को कराई गई थी। जिसमें कुल 2 पेपर थे। प्रत्येक पेपर में 100-100 प्रश्न थे और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का था। कुल 400 अंक के पेपर थे। एक प्रश्न के गलत होने पर एक तिहाई अंक काटे जाएँगे। इसी कारण इस बार UP B.Ed. 2022 प्रवेश परीक्षा के परिणाम में परीक्षार्थीयों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़े-  CTET Notification 2021 | CTET Exam December/January | Apply Online, Application Date, Syllabus

कब तक होगी काउंसिलिंग

UP B.Ed. 2022 प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद लगभग 10 से 25 अगस्त के बीच परीक्षा में पास हुए परीक्षार्थियों की काउंसिलिंग हो जाएगी। इस काउंसिलिंग में परीक्षार्थियों को अच्छे अंक लाना बहुत जरूरी है क्योंकि अंकों के ही आधार पर उनको अच्छे कॉलेज में admission मिल पाएगा और साथ ही छात्रवृत्ति का भी परीक्षार्थी लाभ उठा सकेंगे।

आपको यह सभी पोस्ट Video के रूप में भी हमारे YouTube चैनल  Education 4 India पर भी मिल जाएगी।

NCERT Solutions for Class 10 Hindi
NCERT Solutions for Class 9 Hindi
NCERT Solutions for Class 7 hindi
NCERT Solutions for Class 6 Hindi

Scroll to Top