Royal Enfield Hunter 350 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और नए फीचर्स

Royal Enfield के नये मॉडल का इंतजार कर रहे हमारे भारतीय लोगों का अब इंतजार खत्म क्योंकि Royal Enfield Hunter 350 अब भारत में लॉन्च हो गया है। अगर इसका लूक्स और डिजाइन देखा जाए तो यह काफी खूबसूरत दिखाई दे रही है। इस खूबसूरत Royal Hunter 350 को कल भारतीय बाजार में बहुत ही कम कीमत में लॉन्च किया गया है। आइये अब जानते हैं इसके कीमत, कलर, फीचर्स और वैरिएन्ट के बारे में-

Royal Enfield Hunter 350 Specifications
Mileage (Overall) 36.2 kmpl
Engine TypeSingle cylinder, 4 stroke, SOHC Engine
Max Power20.4 PS @ 6100 rpm
Front / Rear BrakeDisc
Fuel Capacity13L
Displacement349.34 cc
No. of Cylinders1
Max Torque27 Nm @ 4000 rpm
Royal Enfield Hunter 350 Specifications

Royal Enfield Hunter 350 की कीमत:

Royal Enfield Hunter 350 की शुरुआती कीमत 1 लाख 49 हजार है। इसमें कई वैरिएन्ट है जिसका कीमत अलग-अलग है। आगे हम इसके वैरिएन्ट के अलग-अलग कीमत के बारे में जानेंगे।

Royal Enfield Hunter 350 का वैरिएन्ट:

भारतीय बाजार में इस बाइक का अभी तक 3 वैरिएन्ट लॉन्च हुआ है। इन तीनों वैरिएन्ट का नाम है- Metro Dapper, Retro Factory और Metro Rebel. इन तीनों वैरिएन्ट में सबसे कम कीमत में आपका Retro Factory है, जिसका कीमत 1,49,000 रुपये है। इसके बाद दूसरा वैरिएन्ट Metro Dapper आता है, जिसका कीमत 1,63,900 रुपये है। आखिरी में तीसरा वैरिएन्ट Metro Rebel आता है, जिसका कीमत तीनों में सबसे ज्यादा 1,68,900 रुपये है।

Royal Enfield Hunter 350 का रंग:

Royal Enfield Hunter 350 के तीनों वैरिएन्ट में आपको अलग-अलग कलर मिलेगा। आइये जानते है तीनों वैरिएन्ट के कलर के बारे में- रॉयल इंफील्ड हंटर 350 का रेट्रो वैरिएन्ट में दो कलर है- एक फैक्ट्री ब्लैक तो दूसरा फैक्ट्री सिल्वर। रॉयल इंफील्ड हंटर 350 का मेट्रो डैपर वैरिएन्ट में 3 कलर है- डैपर व्हाइट, डैपर ऐश और डैपर ग्रे। सिल्वर। रॉयल इंफील्ड हंटर 350 का मेट्रो रेबेल में भी 3 कलर है- रेबेल ब्लैक, रेबेल ब्लू और रेबेल रेड।

यह भी पढ़े-  Anna Mani Birth Anniversary : Google Doodle ने भारतीय भौतिक विज्ञानी और मौसम विज्ञानी अन्ना मणि का 104 वां जन्मदिन मनाया

Royal Enfield Hunter 350 का फीचर्स:

इस नई Royal Enfield Hunter 350 में बहुत सारे फीचर्स आपको मिलेंगे। इसमें आपको 349cc, 4-स्ट्रोक एयर-ऑयल कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जिसमें आपको फ्यूल इन्जेक्शन तकनीक मिलती है। 5-स्पीड Gearbox वाला इंजन 6100rpm पर 20.2bhp की पावर और 4,000rpm पर 27Nm का Maximum Torque जेनरेट करता है। रॉयल इंफील्ड बाइक की कंपनी का कहना है कि यह 114 kmph की स्पीड हासिल कर सकती है।

World Environment Day 2022 का इतिहास और कैसे हुई थी शुरुआत?

CWG 2022 Medal Tally | Common Wealth Game 2022

आपको यह सभी पोस्ट Video के रूप में भी हमारे YouTube चैनल  Education 4 India पर भी मिल जाएगी।