आप सभी BAJAJ CT 125X Bike के बारे में तो पहले से ही जानते हैं, क्योंकि यह पहले से ही बाजार में मौजूद है, लेकिन अब बजाज कम्पनी नई बाइक लॉन्च करने जा रही है जिसका मॉडल नम्बर BAJAJ CT 125X Bike है।
BAJAJ CT 125X की कीमत :
बजाज ऑटो कम्पनी ने इसे सबसे कम दामों में बाजार में उतारा है, इसकी कीमत सिर्फ 71,354 रुपये है। बाइक की यह कीमत एक्स शोरूम की कीमत है। परन्तु इस समय जो बाजार में BAJAJ CT 110X Bike की कीमत है उससे ज्यादा कीमत BAJAJ CT 125X Bike है। यदि दोनों बाइक की तुलना की जाए तो BAJAJ CT 125X Bike 5000 रुपये महंगी BAJAJ CT 1110X Bike से है।
BAJAJ CT 125X का कलर :
अब बात करें कलर की तो बजाज कम्पनी ने इसे शानदार लूक्स के साथ 3 काफी शानदार रंगों में निकाला है। ये तीनों ही आपको dual-tone कलर में मिलेगा। जिसमें एक कलर ब्लैक के साथ ब्लू है तो दूसरा ब्लैक के साथ रेड कलर है, अब बात करें तीसरे कलर की तो इसमें आपको ब्लैक के साथ प्राकृतिक रंग ग्रीन मिलेगा। ये सभी रंग दिखने में बहुत ही शानदार लूक्स देती है।
BAJAJ CT 125X का फीचर्स :
- बजाज की इस बाइक का फीचर्स भी कॉफी अच्छा है, इस बाइक में आपको 124.4 cc का इंजन मिलेगा।
- इसका टार्क जेनेरेट करने का जो पावर है वह 5500 rpm पर 11 Nm है और अधिकतम 10.9 Ps का पावर है।
- इंजन को तेल सप्लाई करने के लिए इसमें इंटेलीजेंट कार्बुरेटर है।
- इसके 5 speed गियरबॉक्स का जो पैटर्न है वह डाउन शिफ्टिंग है।
- इस बाइक में USB फीचर भी है।
- इसमें पाये जाने वाला टायर भी ट्यूबलेस है।
- इसमें स्पीडोमीटर ऐनालॉग भी पाया जाता है।
- इस बाइक में लगेज रैक के साथ साइड क्रैश गार्ड भी लगा हुआ है।
- इसमें एलईडी डीआरएल, रबर टैंक पैड्स, राउंडर हेडलैंप, बड़ा ग्रैब रेल, मेटल गार्ड, फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, छोटा वाइजर, ट्विन शॉक ऑब्जर्वर भी है।
BAJAJ CT 125X का होगा इन बाइकों से टक्कर
चलिये अब आपको बताते है कि मार्केट में कौन-कौन से बाइक को ये BAJAJ CT 125X टक्कर से सकता है। यह मार्केट में मौजूद टीवीएस रेडर 125 के साथ होंडा एसपी125, हीरो सुपर स्प्लेंडर और हीरो ग्लैमर को टक्कर दे सकती है। इन सभी बाइकों के अलावा और भी बाइक देखें तो 125सीसी सेग्मेंट में होंडा की एक्टिवा भी है। इन सभी में सबसे अच्छा कौन है इसका पता तो आने वाले फेस्टिव सीजन में पता चल जाएगा क्योंकि जो सबसे ज्यादा बिकेगा वही सबसे अच्छा होगा।
बजाज की CT 125X बाइक लॉन्च, 72 हजार से सस्ती है यह नई बाइक, जानें फीचर्स
CWG 2022 Medal Tally | Common Wealth Game 2022
ऑनलाइन कमाई करना चाहते हैं या ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं तो हमारे यूट्यूब चैनल Techno 4 India पर विजिट करें