स्टूडेंट्स व टीचर्स के लिए खुशखबरी है कि CBSE और Facebook मिलकर डिजिटल प्लेटफॉर्म की ट्रेनिंग करवा रहे हैं जिसके लिए उन्हें रजिस्टर करना होगा। इसके लिए बोर्ड ने फेसबुक के साथ पार्टनरशिप की है। खुद केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने इसकी जानकारी दी है।
इस ट्रेनिंग के लिए इच्छुक टीचर्स व स्टूडेंट्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6 जुलाई से लेकर 20 जुलाई 2020 तक कर सकते हैं। बोर्ड ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है। उसमें कहा गया है कि स्कूलों को इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए अपने टीचर्स व स्टूडेंट्स को नॉमिनेट करना होगा। इसकी डीटेल आप आगे दिए गए नोटिस में देख सकते हैं।
ऑग्यूमेंटेड रियलिटी – इस विषय की ट्रेनिंग सिर्फ टीचर्स के लिए होगी। पहले फेज में देशभर से 10 हजार टीचर्स को इसमें शामिल होने का मौका मिलेगा। इसकी ट्रेनिंग 10 अगस्त 2020 से शुरू होगी।
डिजिटल सेफ्टी, ऑनलाइन वेल बीईंग व इंस्टाग्राम टूलकिट – इन विषयों की ट्रेनिंग स्टूडेंट्स को दी जाएगी। पहले फेज में 10 हजार स्टूडेंट्स को मौका मिलेगा। यह ट्रेनिंग 6 अगस्त 2020 से शुरू होगी।
इस ट्रेनिंग के लिए नीचे दिए गए यूआरएल पर जाकर रजिस्टर करें—
http://cbseacademic.nic.in/fb/FacebookForEducation.html