Brahmastra फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और नागार्जुन अभिनीत फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने जहां राबिबार को बंपर कमाई की वहीं सोमवार को कलेक्शन कम हुआ और मंगलवार को अब तक का सबसे कम कलेक्शन हुआ.
जहां पहले तीन दिनों में ब्रह्मास्त्र (Brahmastra ) का अच्छा कलेक्शन था, वहीं सोमवार से फिल्म के कलेक्शन में कमी आई है, हालांकि उसके बाद भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का हिंदी कलेक्शन अब तक 130.50 करोड़ रुपये हो चुका है, जबकि फिल्म के साउथ वर्जन ने 17.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म ने भारत में लगभग 147.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
Brahmastra Box Office Collection | फिल्म की पहली 6 दिन की कमाई |
Day 1 Friday | Rs 36 crore |
Day 2 Saturday | Rs 41 crore |
Day 3 Sunday | Rs 43.25 crore |
Day 4 Monday | Rs 16.50 crore |
Day 5 Tuesday | Rs 12.75 crore |
Day 6 Wednesday | Rs 11 crore |
क्या इस हफ्ते रिलीज होने वाली 7 सीरीज और 5 फिल्मों का ब्रह्मास्त्र (Brahmastra ) की कमाई पर पड़ेगा असर?
इस गुरुवार से अगले शुक्रवार तक ओटीटी एप पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज का असर ब्रह्मास्त्र (Brahmastra ) की कमाई पर पड़ सकता है. आइए जानते हैं ईस हफ्ते Netflix से लेकर Zee 5 और Disney Hotstar+ तक की ये आने वाली फिल्में कौन सी हैं, आपको बता दें कि रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज में अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाएं शामिल हैं।
- Vikram
- The Lorenskog Disappearance
- Heartbreak High
- Broad Peak
- Sins of Our Mother
- Terim
- Santo
- The Brave Ones
- Dahan
- Jogi
ब्रह्मास्त्र (Brahmastra ) फिल्म के बढ़ते क्रेज ने टाल दिया राष्ट्रीय सिनेमा दिवस को
राष्ट्रीय सिनेमा दिवस अब 16 सितंबर की जगह 23 सितंबर को मनाया जाएगा। पीछे करने का कारण रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र को बताया जा रहा है। राष्ट्रीय सिनेमा डे की तारीख में बदलाव की घोषणा मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने ही की थी, जिसमें कहा गया था कि शुक्रवार यानी 16 सितंबर की जगह यह दिन 23 सितंबर को मनाया जाएगा। ईस दिवस को हजारों सिनेमा हॉल पर पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा। सभी को भारी छूट मिलेगी और मूवी की टिकट सिर्फ 75 रुपये में बिकेंगे।
बजाज की CT 125X बाइक लॉन्च, 72 हजार से सस्ती है यह नई बाइक, जानें फीचर्स
CWG 2022 Medal Tally | Common Wealth Game 2022
ऑनलाइन कमाई करना चाहते हैं या ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं तो हमारे यूट्यूब चैनल Techno 4 India पर विजिट करें