इन शहरों में पहला 5G Network आएगा : 5G Launch की तारीख और सब कुछ जानें

भारतवासियों का 5G सेवाओं का इंतजार हुआ खत्म। चलियें जानते हैं कि कब और किन शहरों में सबसे पहले 5g सेवाओं को लॉन्च किया जाएगा। खबरों के मुताबिक 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी का पहला फेज़ पूरा कर लिया गया है। 5G सर्विसेस को लेकर प्राइवेट कम्पनियाँ अभी भी कन्फ़्युजन में है कि भारत में 5G सर्विस कब, किन शहरों में सबसे पहले लॉन्च किया जाएगा और इसकी क्या कीमत होगी। इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आगे पढिए-

भारत में 5G Network Launch की तारीख

भारत में 5G Network Launch की तारीख

खबरों के मुताबिक पहले 5G सेवाओं को 15 अगस्त को लॉन्च किया जाना था लेकिन अब इस तारीख को बदलकर इंडिया मोबाईल कॉंग्रेस के उद्घाटन वाले दिन 29 सितंबर 2022 को रखा जा सकता है।

क्या होगी भारत में 5G Network की कीमत

लोगों के मन में अभी एक ही सवाल उठ रहा है कि 5G सेवाओं 4G से महंगी होंगी या सस्ती। टेलिकॉम कम्पनी (Vi और Airtel) के CEO द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 5G की कीमत 4G से महंगी होगी। इससे आप लोग यह अनुमान लगा सकते हैं कि 5G की कीमत 4G से महँगे होंगे। कम्पनियों ने स्पेक्ट्रम को खरीदने के लिए नीलामी में अधिक रुपये खर्च किए है, इसलिए आपको 5G इंटरनेट में डेटा और स्पीड काफी अच्छा मिलेगा। इसके रिचार्ज प्लान में आप लोगों को प्रीमियम पैसे खर्च करने होंगे।

5g Network लॉन्च होने वाले सबसे पहले शहर

आपको यह बता दे कि मिलती खबर के मुताबिक भारत में सबसे पहले मेट्रो शहर में 5g Network की सेवाओं को लॉन्च किया जाएगा। दूरसंचार विभाग के द्वारा मिलती खबर के मुताबिक पहले फेज़ में इन 13 शहरों को 5G सेवाएं मिलेगी जिनके नाम है- मुंबई, बैंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, चंडीगढ़, अहमदाबाद, हैदराबाद, लखनऊ, गुरुग्राम, जामनगर, गाँधीनगर और पुणे शामिल है। इन शहरों में रहने वाले लोग 5G नेटवर्क की सुविधाएं सबसे पहले ले सकेंगे।

यह भी पढ़े-  गुवाहाटी में 1 सप्ताह के लिए बढ़ाए गए Lockdown की गाइडलाइंस जारी
कितनी होगी 5G Network की Speed

कितनी होगी 5G Network की Speed

बात करें Internet Speed की तो 5G Network 4G से 10 गुना ज्यादा स्पीड होगा । इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आप किसी भी मूवी को सिर्फ 10 सेकेंड में डाउनलोड कर सकते हैं, जबकि पहले 4G पर 8 से 10 मिनट लगते थे। यानि Video Calling, Online Movie, Download या Online Gaming आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं ।

3G vs 4G vs 5G Network Speed
3G4G5G
Deployment2004-052006-102020
Bandwidth2mbps200mbps>1gbps
Latency100-500ms20-30ms<10ms
Average Speed144kbps25mbps200-400mbps
3G vs 4G vs 5G Network Speed

World Environment Day 2022 का इतिहास और कैसे हुई थी शुरुआत?

CWG 2022 Medal Tally Common Wealth Game 2022

आपको यह सभी पोस्ट Video के रूप में भी हमारे YouTube चैनल  Education 4 India पर भी मिल जाएगी।